ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
बेमेतरा। शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है। मृतक बाइक में बेमेतरा से आ रहे थे कि पीछे से ट्रक द्वारा ठोकर मार देने से यह हादसा हुआ। घटना के बाद ट्रक चालक फरार है।
मृतकों में 12 साल का बच्चा भी शामिल है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीनों बाइक सवार की मौत हो गयी। घटना बेमेतरा थाने की है।
दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार तीनों बाइक सवार बेमेतरा जिले के सेमरिया गांव के रहने वाले हैं, वे आज सुबह अपनी मोटर सायकल से सिमगा से निकले थे। राकागाँव के पास मोटर सायकल को पीछे से रेत से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि मोटर सायकल सवार परिवार के तीनों सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों में बल्लू वर्मा, यशवंत वर्मा और करण वर्मा शामिल है। सूचना मिलते ही मौके पर बेमेतरा पुलिस पहुंची और मृतकों के परिवार को दुर्घटना की जानकारी दे शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। घटना के बाद से ही आरोपी ड्राइवर फरार है।