कुछ निजी स्कूलों को नहीं मालूम आज शासकीय अवकाश
रायपुर। महावीर जयंती की शासकीय अवकाश पर भी राजधानी में कुछ स्कूल संचालित हो गए,कहीं तो पूरी क्लास लग गई तो कहीं स्कूल बुलाकर छुट्टी कर दी गई। जबकि हर साल शासकीय अवकाश का सर्कुलर पहले ही जारी हो जाता है। कुछ स्कूल प्रबंधन ने गलती मान ली तो कुछ ने जवाब देना मुसासिब नहीं समझा।
राजधानी के सिविल लाईन स्थित स्कॉलर स्कूल व चंगोराभाठा के नेशनल कानवेंट का मामला पालकों ने जानकारी में दी है। स्कॉलर स्कूल में अध्ययनरत छात्र प्रतिदिन की तरह अपने निर्धारित समय पर स्कूल पहुंच गए और एक घण्टे बाद प्रबंधन को अपनी गलती का एहसास होने पर उन्होंने छात्रों के अभिभावकों को मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से स्कूल छुट्टी होने की जानकारी देते हुए अपने-अपने बच्चों को घर ले जाने को कहा। आलम यह था कि बच्चों को स्कूल छोड़कर आए अभिभावक आनन-फानन में फिर से स्कूल पहुंचे और सबसे ज्यादा फजीहत लेकिन आटो से जाने वाले बच्चों को इंतजार करना पड़ा। वही नेशनल कान्वेंट स्कूल चंगोराभाठा में पूरी क्लास सुबह की पाली में लग गई।