आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 5 गिरफ्तार

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 5 गिरफ्तार

रायपुर। पंडरी व सिविल लाइन पुलिस के टीम ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में दबिश देकर 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 16 नग मोबाइल, 2 नग लेपटाप, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, नकदी 94200 सहित करोड़ों रूपए के सट्टा पट्टी जब्त किए है।

बीती रात पंडरी थाना पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर अमन नगर मोवा निवासी गिरधारी लाल वर्मा के घर में दबिश दिया तो वहां गिरधारी अपने तीन दोस्त सुमीत खेमका, प्रिंसु धनुका और विक्की मित्तल के साथ मोबाइल से सट्टा खेला रहे थे। जिससे पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी प्रिंसु धनुका और विक्की मित्तल भागने में कामयाब हो गए। वहीं पुलिस ने आरोपी गिरधारी और सुमीत खेमका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से 2 नग मोबाईल, नकदी 50,200 रूपये एवं 77,000 रूपये की सट्टा पट्टी जब्त किए है। इसी तरह दूसरे मामले में सिविल लाइन पुलिस ने गोकुलनगर में दबिश देकर सट्टा का पैसा वसूली करते हुए आरोपी पारसदास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी ने बताया कि वह भारत तोलवानी और मुरलीधर किंगनानी द्वारा सट्टा संचालित करता है, और वह पैसा वसूली करने का काम करता है। आरोपी भारत और मुरलीधर महाराष्ट्र गढ़चिरौली में सट्टा का संचालन करते है। जिससे पुलिस के टीम ने गढ़चिरौली में दबिश देकर आरोपी भारत और मुरलीधर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा न्यू बालाजी नामक साफ्ॅटवेयर, ऑनलाईन क्रिकेट नेक्ट्स एंव क्रिकेट लाईव लाईन एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टे का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने इन तीनों के पास से कुल 14 नग मोबाईल, 02 नग लेपटॉप, 01 नग सेटअप बॉक्स, 01 नग एल.ई.डी., नकदी 44,000 रूपये एवं करोड़ो की सट्टा पट्टी जब्त किए है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। रायपुर पुलिस का आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.