नमो टीवी चैनल के प्रसारण पर रोक लगाने मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधिक प्रकोष्ठ के सदस्यों ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर शिकायत करते हुए कहा नमो टीवी के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है.नमो टीवी में लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ़ोटो भी प्रसारित किया जा रहा है. इसलिए विभिन्न कम्पनी के डीटीएच में नमो टीवी चैनल के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की गई है.