दूसरों में मतदान का उत्साह जगाने पहुंचे बुजुर्ग और दिव्यांग
दंतेवाड़ा। बस्तर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी इसमें पीछे नहीं हैं, वे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दंतेवाड़ा में मतदान केंद्र पर स्काउट गाइड बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर पर लेकर मतदान कराने पहुंच रहे हैं।
बुजुर्ग मतदाता नए मतदाताओं को हौसलों को बुलंद करने के लिए घरों से निकलकर कर रहे हैं मतदान करने जा रहे हैं। नक्सलियों के भय को दरकिनार करते हुए मतदाताओं ने पूरे जोश के साथ सवेरे से ही घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर महिला पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नये मतदाता बुलंद हौसलों के साथ घरों से निकलकर मतदान करने आगे आये हैं। बीजापुर विधानसभा के तिम्मापुर मतदान केंद्र में जवानों ने दोनों पैरों से दिव्यांग मतदाता को इस तरह पहुंचाया मतदान केंद्र तक।