कराते में छग की खिलाडिय़ों को कांस्य पदक
रायपुर। गुवाहाटी में 6-7 अप्रैल काई नेशनल कराटे चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की संजना ताम्रकार, तनीषा घोष और आस्था तिवारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। विगत दिवस बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निकिता ने चार राउंड खेलते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में हिमाचल प्रदेश से फाइट करते हुए क्वार्टर फाइनल राउंड में पहुंची इसके पश्चात उसने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। स्पर्धा में 34 राज्य के 12 सौ खिलाड़ी शामिल रहे। टीम के साथ कोच डी रमेश, हर्षा साहू और मैनेजर शैबाल लहरी की भागीदारी रही।