रायपुर से गुजरने वाली चार ट्रेनें रहेंगी रद्द

रायपुर से गुजरने वाली चार ट्रेनें रहेंगी रद्द

रायपुर। रायपुर से गुजरने वाली चार पैसेंजर ट्रेन सात जनवरी तक रद्द रहेंगी। रायपुर, टीटलागढ़, दुर्ग, विशाखापट्नम से चलती है ट्रेन। सात जनवरी तक दो और पैसेंजर ट्रेन भी प्रभावित रहेंगी।रायपुर-टीटलागढ़ रूट पर मरम्मत की वजह से टीटलागढ़-रायपुर, रायपुर-टीटलागढ़, दुर्ग-विशाखापट्टनम, विशाखापट्टनम-दुर्ग और रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेंगी। 7 जनवरी तक विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर टीटलागढ़ में समाप्त होगी।

इसके अलावा दुर्ग-कलमना, बिलासपुर-कटनी, अनूपपुर-अंबिकापुर और बीना-कटनी रूट में 23 जनवरी तक कई तारीखों में ब्लॉक रहेगा। इसके कारण इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस और बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू एक-एक घंटे की देरी से छूटेगी। पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू भी आधे घंटे तक लेट होगी। चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर डेढ़ घंटे तक विलंब होगी। इसके अलावा बीना-कटनी सेक्शन में ब्लॉक से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.