हाथी दांत समेत 3 गिरफ्तार
सूरजपुर। पुलिस ने हाथी दांत समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये तीनों इसे बेचने ग्राहक की तलाश में थे। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। रमकोला पुलिस के अनुसार कल शाम सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम बड़वार वन विभाग नर्सरी के पास पहुंची तो आरोपी भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों ने अपना नाम सुषकुमार अगरिया, सभापति पण्डो, शिष कुमार यादव बताया। इनके पास से बोरे में 5 नग वन पशु हाथी दांत का जबड़ा वजन 12 किलो 500 ग्राम मिला। इसकी कीमत करीब 1 लाख रूपये आंकी गई है।