कलेक्टर ने की रिटर्निंग आफिसर और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत मुड़पार (चु) में सरपंच पद का निर्वाचन हेतु समय-सारणी घोषित कर दी गई है। घोषित समय सारणी के अनुसार मतदान के लिए 15 मई की तिथि निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज बनसोड़ ने ग्राम पंचायत मुड़पार (चु) में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफिसर पंचायत और सहायक रिटर्निंग अधिकारी पंचायत नियुक्त किया है। इनमें तहसीलदार पामगढ़ रिटर्निंग आफिसर पंचायत और जनपद पंचायत पामगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक रिटर्निंग आफिसर पंचायत नियुक्त होंगे।
