#OhMyGod2 : अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ पर रोक की खबर, रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से सेंसर बोर्ड का इनकार!

मनोरंजन डेस्क। भगवान और भक्त का खास रिश्ता पर्दे पर लाने वाली अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। सावन के पावन महीने में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जो सभी को बहुत पसंद आया था। लेकिन अब ‘ओएमजी 2’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया खबरों के अनुसार अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है।

बॉलीवुड के गलियारों से अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर इस आगामी फिल्म पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड ने ‘ओह माय गॉड 2’ को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई ‘ओएमजी’ का सीक्वल है। बता दें, परेश रावल और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को लेकर भी काफी विवाद हुआ था और अब ‘ओएमजी 2’ पर भी रिलीज से पहले ही विवादों के बादल मंडरा रहे हैं।

जब से अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म के सीक्वल का एलान हुआ था, तभी से दर्शकों के बीच इसकी रिलीज को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। सभी काफी लंबे समय से इसकी एक झलक पाने के लिए बेकरार थे। ऐसे में मेकर्स ने सभी का इंतजार खत्म करते हुए अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत इस फिल्म का टीजर बीते दिन 11 जुलाई को रिलीज कर दिया था। इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। लोगों को ‘ओएमजी 2’ का टीजर बेहद पसंद आया था।

जहां पहली फिल्म की कहानी नास्तिक कांजी लाल मेहता पर आधारित थी, वहीं ‘ओएमजी 2’ आस्तिक कांति शरण मुदग्ल के इर्द-गिर्द बुनी गई है। टीजर में दिखाया गया है कि भगवान अपने भक्तों में कभी अंतर नहीं करते हैं। फिल्म का टीजर सही में कमाल लग रहा है और दोनों ही कलाकारों के अभिनय में भी दम दिखा था। ‘ओएमजी 2’ के टीजर ने रिलीज होते ही सनसनी मचा दी थी। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का सब्जेक्ट यौन शिक्षा पर आधारित होगा। फिल्म कथित तौर पर कोर्ट रूम ड्रामा होगी, जिसमें एक नागरिक कोर्ट में जाता है, और स्कूलों में यौन शिक्षा को अनिवार्य करने की मांग करता है। ये फिल्म 11 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होगी। इसी बीच सनी देओल की फिल्म गदर 2 भी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.