जोगी कांग्रेस के दो जिलाध्यक्षों ने छोटी पार्टी
रायपुर। जोगी कांग्रेस के दो जिलाध्यक्षों ने पार्टी छोड़ दिया है। मंगलवार को बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष योगेश बंजारे ने पार्टी छोड़ी थी और अब राजनांदगांव के शहर जिलाध्यक्ष मेहुल मारू ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दोनों अजीत जोगी के काफी करीबी कहे जाते थे। मेहुल मारू लंबे समय से अजीत जोगी के साथ थे। मेहुल ने अजीत जोगी को भेजे अपने इस्तीफे में अमित जोगी पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं। लोकसभा चुनाव में एक भी प्रत्याशी नहीं उतारे जाने और अमित जोगी का पार्टी पर एकाधिकार जैसे गंभीर आरोप के बीच मेहुल मारू ने अपने पत्र में लिखा है पार्टी गलत आंकड़ा देकर जहां जनता को गुमराह कर रही है, तो वहीं लोकसभा चुनाव में बार-बार बयान बदला गया।