दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर ने पर्चा भरा
दुर्ग। दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अंकित आनंद के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने तीन सेट में नामंकन दाखिल किया जिसमें अरुण वोरा, आरएन वर्मा व तुलसी साहू ने प्रस्तावक के रुप में हस्ताक्षर किए हैं। नामंकन दाखिल करने से पूर्व प्रतिमा चन्द्राकर ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर गुरुद्वारा, गिरिजाघर, मस्जिद में मत्था टेकने के बाद नामंकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।
नामंकन दाखिल करने के दौरान प्रदीप चौबे, भंवरलाल जैन, आर एन वर्मा, तुलसी साहू, सुरेश धींगनी, कल्पना देशमुख, नंदकुमार सेन, नीलेश चौबे, पन्नालाल यादव, बाल मुकुंद चन्द्राकर, रामकली यादव, रत्न नारमदेव, राजेश्वरी मिश्रा, मोनिका सिंह, टिकेश्वरी देशमुख, प्रीतम देशमुख, ललित देशमुख, देरेश्वर बंजारे, अरसद, अशोक बाघेला, विकास यादव, मोहित कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, पूजा मोंगरी, विकास चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।