ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट का हैण्ड्स ऑन ट्रेनिंग सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अनिवार्य
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड ने आज सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर आफिसर्स और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट का हैण्ड्स ऑन ट्रेनिंग अनिवार्य है। जो अधिकारी कर्मचारी अभी तक हेण्ड्स ऑन ट्रेनिंग नहीं किए है, वे दूसरे चरण के प्रशिक्षण में हेण्ड्स ऑन ट्रेंनिग अवश्य प्राप्त करें।
कलेक्टर ने सेक्टर अधिकायों से कहा कि मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ अवश्य दिलाएं। साथ ही मतदान केन्द्र भवनो का स्वयं अवलोकन करें, मतदान केन्द्र के अंदर पोलिंग कम्पार्टमेंट की स्थिति भी अभी से सुनिश्चित कर लेआउट तैयार कर लें। व्हीव्हीपैट के उपर सूर्य की किरणे अथवा बल्ब की किरणे डायरेक्ट नहीं पड़नी चाहिए। श्री बनसोड़ ने सेक्टर आफिसर्स से कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है। इन मतदान केन्द्रो के मतदान दल के सभी सदस्य दिव्यांग होगें। इन केन्द्रों में दिव्यांगो के सहयोग के लिए वालेंटियर्स की सूची प्राप्त कर लिया जाय। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।