तेंदुए के शावक की मौत के मामले में उठे सवाल
लोरमी। मुंगेली जिले के खुडि़या वन परिक्षेत्र के चचेड़ी बीट मे करंट लगने से 2 दिन पहले हुई तेंदुए के एक शावक की मौत के बाद वन विभाग ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
खुडि़या वन परिक्षेत्र के चचेड़ी बीट अंतर्गत कंपाटमेंट नंबर 492 मे करंट की चपेट में आने से तेंदुए के शावक की मौत की खबर के बाद वन विभाग के अधिकारियों मे हड़कंप मच गया और आनन-फानन मे डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपियों को खोज निकाला. गांव दुल्लापुर के रहने वाले मुख्य आरोपी बुधवार पिता मिलाऊ के घर दबिश देकर करंट लगाकर शिकार करने मे प्रयुक्त बिजली तार, औजार, कुल्हाड़ी सहित अन्य सामान जब्त किया गया. मामले में मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद गांव के ही सुखचंद और अमरदास को हिरासत में लिया गया. मामले में गांव का ही एक अन्य संदेेही फड़ मुंशी चोवाराम फरार है, जिनकी तलाश जोरों पर है.