नाली निकासी बन्द होने से नागरिक परेशान

नाली निकासी बन्द होने से नागरिक परेशान

रायपुर। राजधानी के मोवा इलाके में नाली निकासी बंद किये जाने की वजह से लोग काफी परेशान हैं ।विगत कई वर्षो से नाली का पानी अंतिम छोर पर खुले प्लाट में निकलता था चूंकि भूमि स्वामी ने अपने प्लाट में नाली निकासी को बंद कर दिया है। निकासी नहीं होने के कारण धीरे-धीरे पानी मोहल्ले में ही जमा होते जा रहा है रुके हुए नाली के गंदे पानी से मोहल्लेवासियों को बीमारी का खतरा सता रहा है।

रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक-27अमन नगर मोवा के मस्जिद गली में विगत चार माह से मोहल्ले की दोनों तरफ के पानी निकासी नाली को अंतिम छोर के प्लाट मालिक अलताब चौहान द्वारा बंद कर दिया गया है जिसकी लिखित शिकायत मोहल्लेवासियो द्वारा पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री तक किया गया है। अब तक चार माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया। मजबूरन लोगों को चुनाव बहिष्कार या आंदोलन का रूख अपनाना पड़ेगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.