नोटबंदी जैसी नहीं होगी शराबबंदी -लखमा
जगदलपुर। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस भवन में शराबबंदी को लेकर कहा कि हमारा नोटबंदी जैसा फैसला नहीं रहेगा। शराबबंदी के लिए हमने टीम गठित की है। सभी पार्टी के दो-दो विधायक रहेंगे समाज की महिलाएं रहेंगी इसके बाद ही शराबबंदी को लेकर बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज गांव में कोई भी व्यक्ति चौकीदार बनना नहीं चाहता शिक्षाकर्मी, नातेदार, पुलिस वाला बनना चाहता हैं यह भाजपा की जुमलेबाजी है। जो 15 लाख नहीं ला पाया, काला धन नहीं ला पाया और आजादी नहीं ला पाया। नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे से जनता को गुमराह करने के लिए चौकीदार का मुद्दा उठाया लेकिन भारत की जनता चौकीदार को पसंद नहीं कर रही है।