साथ छोड़ा तो नक्सलियों ने जारी किया मौत का फरमान
बीजापुर। नक्सली नेता के संगठन छोड़ जाने पर नक्सलियों ने उसके खिलाफ मौत का फरमान जारी किया है। बताया जा रहा है कि माओवादी नेता पामेड़ एरिया कमेटी का कमांडर संतोष लेकाम संगठन छोड़कर भाग गया है। इस पर महिला कमांडर उर्मिला ने उसकी मौत का फरमान जारी किया है।
महिला कमांडर उर्मिला नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी की सचिव है और उसने ही माओवादी नेता संतोष लेकाम की मौत का फरमान जारी किया है। पामेड़ एरिया कमेटी की सचिव ने एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें जनअदालत लगाकर संतोष लेकाम को मौत की सजा देने का फरमान जारी किया गया है। संतोष लेकाम पर संगठन से गद्दारी कर पुलिस के सामने समर्पण करने का आरोप लगाया गया है। महिला कमांडर ने संतोष के पार्टी से निष्कासन के बाद आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि माओवादी नेता संतोष लेकाम संगठन छोड़कर भाग गया है।