एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर श्री तरूण कन्नौजिया ने किया निर्वाचन कार्य के लिए स्थापित कक्षों का निरीक्षण

एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर श्री तरूण कन्नौजिया ने किया निर्वाचन कार्य के लिए स्थापित कक्षों का निरीक्षण

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र-09 महासमुन्द के लिए नियुक्त एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर (व्यय प्रेक्षक) श्री तरूण कन्नौजिया ने आज निर्वाचन कार्य हेतु कलेक्टोरेट में स्थापित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी, निर्वाचन शिकायत, सुविधा, व्यय अनुवीक्षण, सी-विजिल, ईवीएम एवं वीवीपेट प्रदर्शन व डाक मतपत्र के लिए स्थापित कक्षों का जायजा लेते हुए वहां के प्रभारी अधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े एवं जिला सीईओ श्री आर.के खुटे मौजूद थे।

ऑब्जर्वर श्री कन्नौजिया ने सुविधा कक्ष में पंजी एवं ऑनलाईन आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित हो। बताया गया कि अभी तक दो आवेदन प्राप्त हुए है जिनकी विधिवत अनुमति दी गई है। उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग के लिए स्थापित एम.सी.एम.सी कक्ष का अवलोकन किया। श्री कन्नौजिया ने समाचार चैनल और सोशल मीडिया के मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि आचार संहिता उल्लंघन से प्राप्त विषय वस्तु व पोस्ट की विशेष निगरानी रखें व कार्यवाही के लिए समिति को प्रस्तुत करें। व्यय प्रेक्षक ने व्यय अनुवीक्षण कक्ष का अवलोकन करते हुए उनके कार्यो की जायजा लिया एवं संधारित दस्तावेजों का अवलोकन किया । सी-विजिल कक्ष में आम जनता से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करने की प्रक्रिया संबंध में मौजूद अधिकारी-कर्मचायिों से जानकारी ली। बताया गया कि मोबाईल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर 100 मिनट में कार्यवाही की जाती है। श्री कन्नौजिया ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आम नागरिकों के लिए प्रदर्शित ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का अवलोकन भी किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.आर. चैरसिया एवं संयुक्त कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.