भैया से बढ़कर भाभी ज्योत्सना करेगी कोरबा की सेवा-भूपेश

भैया से बढ़कर भाभी ज्योत्सना करेगी कोरबा की सेवा-भूपेश

कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कोरबा के घंटाघर में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित कई विधायक मौजूद रहे।

भूपेश ने इस मौके पर कहा, पहली बार है कि भैया को छोड़ भाभी के लिए समर्थन मांगने आए हैं। भैया तो बहुत स्नेह करते हैं, मार्गदर्शन भी करते हैं और काम भी बताते हैं। लेकिन भाभीजी हमेशा स्नेह देती है, भोजन भी कराती हैं। कोरबा की सेवा चरण भैया ने खूब की है। भाभी उससे बढ़कर करेगी, कार्यकर्ताओं को स्नेह मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा। किसी व्यक्ति के सफल होने में महिला का हांथ होता है, चरण भैया की राजनीतिक ऊंचाई में भाभी का हाथ रहा है

बघेल ने कहा कि भाभी कार्यकर्ता के रूप में, संचालक के रूप में रही हैं। एक-एक कार्यकर्ता से भाभीजी परिचित है। बहुत सरल-सहज है, मैं आठों विधानसभा में पहुंच प्रचार करूँगा। इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि आज सबने बहुत प्यार दिया, पिछले 5 बार से सांसद चुनाव लड़ा हूं। मुख्यमंत्री भी चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ लूं। लेकिन सक्ती के लोगों को वचन दिया था कि आप लोग विधायक बनाओगे तो आपके साथ रहूंगा, छोड़कर नहीं जाऊंगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.