निषाद समाज का होली मिलन समारोह
रायपुर। छत्तीसगढ़ निषाद समाज, जिला संगठन रायपुर क्षेत्रीय समिति निषाद समाज महादेवघाट रायपुरा क्षेत्र एवं संचालक समिति प्रबंधन समिति महादेवघाट रायपुरा एवं निषाद समाज, रायपुर महानगर युवा प्रकोष्ठ एवं रायपुर महानगर महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी समिति के द्वारा श्रीराम जानकी मंदिर परिसर निषाद समाज के सामुदायिक भवन रायपुर में होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें फाग गीतों के बीच गुलाल और फूलों की होली खेली गई। इस दौरान निष्पक्ष मतदान का संदेश दिया गया।