मोबाईल फोन छीनकर बाइक सवार फरार,मामला दर्ज
रायपुर। राजधानी में इन दिनों राह चलते लोगों से मोबाईल छीनने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। अपराधी दिन दहाड़े राह चलते लोगों को लूट रहे है। मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतगर्त सेक्टर 2 डीडीनगर निवासी नरसिंह चौहान 40 वर्ष पिता स्व.गोपाल चौहान ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी एनआईटी मोड के पास जीई रोड पर ऑटो से उतरकर पैदल मोबाईल पर बात करते जा रहा था तभी पीछे से आ रहे मोटरासाइकिल सवार तीन लोगों ने उसके हाथ से रेडमी एमआई 5 मोबाईल फोन खीचकर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात अरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज किया है।