अमित शाह सेना के प्रवक्ता हैं या सरकार के-भूपेश
कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे सवाल दागे हैं। भूपेश ने ये सवाल कोरबा में कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत के नामांकन भरने से पूर्व एक आमसभा में दागे। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि काला धन क्यों नहीं आया। काला धन से लोगों को 15-15 लाख क्यों नहीं मिले।
भूपेश ने आगे पूछा कि नोटबन्दी में कितना कालाधन आया। किसके अच्छे दिन आए। उन्होंने जानना चाहा कि नोटबन्दी से कितने बेरोजगार हुए। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि वे बिना बुलाए पाकिस्तान क्यों गए थे। आतंकी हमले के समय फ़ोटो क्यों खींचा रहे थे।
सीएम ने पूछा कि पुलवामा हमले के लिए में 350 किलो आरडीएक्स लेकर आतंकी कैसे पहुंचा। तीसरी गाड़ी ही को टक्कर कैसे मारा। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट क्यों लागू नहीं की गई। 2 करोड़ युवाओ को रोजगार क्यों नहीं दिए। पकौड़ा तलने क्यों कहते हैं। एयर स्ट्राइक से जुड़ा सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में छपा 300 आतंकी मरे, ये आंकड़ा आया कहाँ से, अमित शाह कहते है 250 आतंकी मारे। अमित शाह ने यह बात किस हैसियत से कही, अमित शाह, सेना के प्रवक्ता हैं या सरकार के।