पहले हथियार डाले नक्सली, संविधान पर करें विश्वास-रमन
रायपुर। सीएम बघेल के माओवादियों से बिना शर्त बातचीत वाले बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बातचीत में कोई अड़चन नहीं है। नक्सलियों से रमन सिंह ने अपील की है कि पहले वो हथियार छोड़े और देश की संविधान पर विश्वास करें।
सीएम बघेल ने हालिया बयान दिया था कि नक्सली हथियार छोड़कर निशर्त बात करने को अगर राजी हैं, तो हम उनसे जरुर बात करेंगे। लेकिन वो पहले हथियार डाले। सीएम बघेल ने इसके लिए बस्तर क्षेत्र के बुद्धिजीवी, पत्रकार, समाजसेवी संगठनों से बात करने की पेशकश भी की थी। उन्होंने नक्सलियों हिंसा छोड़ समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की थी।
दरअसल दक्षिण माओवादी संगठन की ने सरकार से शांतिवार्ता का प्रस्ताव रखा है। यह प्रस्ताव सोशल मीडिया के माध्यम से रखा गया है और कहा है कि सरकार यदि पहल करे तो नक्सली संगठन शांतिवार्ता पर विचार कर सकता है। सीएम बघेल ने माओवादियों के इस प्रस्ताव पर बयान दिया है कि बिना शर्त यदि नक्सली बातचीत करने को तैयार हैं, तो सरकार इसके लिए तैयार है।