पुलिसकर्मियों को तनाव लेने की कोई जरुरत नहीं-डीजीपी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरक्षकों का तनाव कम करने के लिए मोटिवेशनल कॉफ्रेंस कर उनसे चर्चा कर रहे हैं। आए दिन पुलिस डिपार्टमेंट में हो रही हिंसा और आत्महत्या के चलते ये बैठक बुलाई गई है। बैठक में डीजीपी पुलिस कर्मचारियों को तनाव कम करने की सलाह भी दे रहे हैं।
अवस्थी ने कहा है कि पुलिस कर्मियों के लिए योजनाएं शुरू की जा रही हैं, पुलिसकर्मियों को किसी भी तरह की अगर समस्या है तो फौरन अपने सीनियर से बात करें और अगर सुनवाई नहीं होती है तो वे मुझसे बात करें। इसके साथ ही डीजीपी ने आत्मविश्वास के साथ काम करने का सलाह दी।
डीजीपी ने ये भी कहा कि, लोकसभा चुनाव के बाद स्पोर्ट्स कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसमें उन्हें खेलने की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के लिए कई अवार्ड शुरू किए जाएंगे। वहीं पुलिसकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए पहले ही कॉउंसलिंग की जा रही है।