पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट
रायपुर। पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ मारपीट किये जाने की रिपोर्ट देवेन्द्रनगर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार शक्तिनगर मोवा पण्डरी रायपुर निवासी पियुष चंद्राकर 19 वर्ष पिता लक्ष्मीचंद चंद्राकर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 27 मार्च को कृषि मण्डी के पास राहुल पाण्डे अपने अन्य दो साथियों के साथ पुरानी रंजिश के चलते रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुये हाथ -मुक्का से माकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341,294,506,323,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।