लक्षित तिवारी एनएसयूआई जिला प्रवक्ता नियुक्त
रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से जिला और प्रदेश कार्यकारिणी घोषणा की गई है। जारी घोषणा के अनुसार एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने लक्षित तिवारी को जिला प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। संगठन के प्रति निष्ठा और कार्यकुशलता को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है। लक्षित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में छात्र संघ उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान रायपुर पश्चिम विधानसभा में विधायक विकास उपाध्याय के पक्ष में लक्षित के प्रचार को संगठन के नेताओं ने सराहा भी। इन्हीं कारणों के चले लक्षित को संगठन में रायपुर जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।