12वीं गृहविज्ञान की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के तहत आज कक्षा 12वीं की गृहविज्ञान की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो गया। इस परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में 828 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आयोजित परीक्षा में विकासखण्ड अकलतरा में 12, बलौदा में 90, बम्हनीडीह में 52, नवागढ़ में 221, पामगढ़ में 60, सक्ती में 118, मालखरौदा में 19, डभरा में 213 और जैजैपुर में 53 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के लिए 865 परीक्षार्थियों का पंजीयन किया गया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा में नकल के प्रकरण नहीं पाया गया।