निर्वाचन में संलग्न कर्मी पीबी व ईडीसी से करेंगे मतदान – कलेक्टर
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में डाकमतपत्र (पोस्टल बैलेट) व निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर ने कहा निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट व ईडीसी के माध्यम से मतदान करने की सुविधा होगी। ऐसे निर्वाचन कर्मी जिनका नाम जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में हैं, उन्हें ईडीसी जारी किया जाएगा और जिनका नाम जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र से बाहर किसी अन्य लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में हैं, उन्हें पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन करना होगा। डाक मतपत्र के लिए फार्म 12 तथा ईडीसी के लिए फार्म 12 क निर्धारित प्रारूप है।
निर्धारित फार्म में आवश्यक जानकारी के साथ निर्वाचन ड्यूटी आदेश और मतदाता परिचय पत्र की फोटोकापी संलग्न करना होगा। मास्टर टेऊनर डॉ राठौर ने बताया कि फार्म 12 व 12 क में लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र का नाम, भाग संख्या व मतदाता क्रमांक का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। डाक मतपत्र के साथ मिले निर्देश पत्र का कड़ाई से पालन करना होगा। पीबी एवं ईडीसी प्रभारी श्रीमती पायल पाण्डेय ने बताया कि सभी तहसील कार्यालयों में फार्म 12 व 12 क उपलब्ध करवा दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान वितरण व संग्रहण की व्यवस्था भी की जा रही है। चांपा एसडीएम श्री राहुल देव ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से मतदाता सूची में नाम ढूंढऩा बहुत ही आसान हो गया है। नाम के आधार पर, निवास के आधार पर, मतदाता अथवा मतदाता परिचय पत्र क्रमांक के आधार पर नाम ढूंढ़कर भाग संख्या व मतदाता क्रमांक पता किया जा सकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्प लाईन एप लांच किया गया है।