स्काईवॉक का थमा काम,हादसे की संभावना

स्काईवॉक का थमा काम,हादसे की संभावना

रायपुर। शहर में स्काईवॉक का काम बंद होने के बाद भी सड़क से बांस बल्ली, मलबा आदि नहीं हटाए जा रहे हैं। यहां तक कि पिल्लर के आसपास खोदे गए गड्ढे जस के तस पड़े हैं। कहीं-कहीं पर छड़ आदि भी निकले हुए हैं। ऐसे में स्काईवॉक निर्माण सामाग्री, गड्ढों से हादसों का डर बना हुआ है। लोगों की है कि काम बंद होने पर वहां सड़क से बांस-बल्ली हटाकर सड़कों की मरम्मत करायी जाए, ताकि उन्हें आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।

पूर्ववर्ती सरकार पैदल चलने वालों के लिए शहर के जयस्तंभ चौक, शास्त्री चौक से लेकर अंबेडकर अस्पताल तक करीब 50 करोड़ की लागत से स्काईवॉक का निर्माण करा रही थी, लेकिन सरकार बदल गई। ऐसे में नई सरकार ने फिजूलखर्ची बताकर इस काम को बंद करा दिया। स्काईवॉक का यह काम करीब महीनेभर से बंद है, लेकिन निर्माण सामग्री, बांस-बल्ली वहीं पड़े हैं। गड्ढे भी नहीं पाटे जा रहे हैं। ऐसे में वाहन चालकों को हादसों का डर ज्यादा है।

लोगों का कहना है कि काम बंद होने के बाद स्काईवॉक निर्माण से जुड़े सामान वहां से निकाल देना था, पर ठेका कंपनी चुप बैठी है। शासन-प्रशासन की ओर से भी बांस-बल्ली हटाने और सड़कों की मरम्मत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उनका यह भी कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में यह सब कुछ नहीं हटाने और सड़क मरम्मत न कराने पर आगे आने के लिए मजबूर होंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.