चोरी के 2 आरोपी बंदी
नवापारा-राजिम। राजिम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोहिना में संतोष साहू के घर हुए चोरी के आरोपी को राजिम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीआई विकास बघेल ने बताया कि 19 मार्च को ग्राम रोहिना में शीतला मंदिर चौक के पास भागवत गीता का आयोजन होने पर प्रार्थी सहपरिवार घर में ताला लगाकर भागवत गीता सुनने गए हुए थे। प्रार्थी दोपहर 2 बजे घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। घर में जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति सोने-चांदी के आभूषण कीमत लगभग 30 हजार रू. की चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की।
मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रोहिना के धनंजय टोन्डे व दुजराम घृतलहरे होली त्योहार में अनाप-सनाप खर्च कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों से चोरी के संबंध में पूछताछ की, जिस पर आरोपियों ने चोरी स्वीकार किया। उसके पास से चोरी के माल 1 मोती की माला में लगा 3 नग सोने की पत्ती, एक नग सोने के टॉप्स एक फूल एक जोड़ी चांदी का पायल, दो जोड़ी चांदी की बिछिया, एक सफेद रंग के सोने-चांदी रखने का पर्स जब्त किया गया।
आरोपियों ने बताया कि 19 मार्च संतोष साहू के घर में किसी के ना होने की फायदा उठा कर दोनों मनहरण साहू के घर के तरफ से छत पर जाकर संतोष के छत में जाकर सीढ़ी से घर के अंदर जाकर आंगन में रखे सील बट्टे के बट्टे से घर के दरवाजे में लगे ताला को तोड़ा और आलमारी से सोने-चांदी सहित पैसा चोरी किया।