होली में 24 घंटे डीकेएस, आंबेडकर चिकित्सालय और एम्स में रहेगी मरीजों के लिए सुविधा
रायपुर। होली को ध्यान में रखकर राजधानी के सभी शासकीय अस्पताओं में तैयारी की गई है। इमरजेंसी सुविधा के लिए सभी डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है। होली में भी 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही सभी अस्पताओं ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए तत्काल सुविधा प्रदान करने की तैयारी की गई है। इसमें नाक, कान, गला विभाग के डॉक्टरों की भी विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है।