सिटी केबल एवं सिनेमाघरों में वीडियो प्रसारण के निर्देश
अम्बिकापुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर ने बताया है कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के सभी सिनेमाघरों में मतदाता जागरूकता हेतु 90 सेकेण्ड का वीडियो प्रसारित किया जाना है। कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को समन्वय करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित वीडियो का प्रसारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि इस वीडियो का प्रसारण 25 मार्च से 30 अप्रैल 2019 तक किया जाएगा। यह वीडियो जायसवाल चित्र मंदिर, बसंत टॉकीज, अलकनंदा टॉकीज एवं टाईमआउट सिनेमा तथा सिटी केबल के माध्यम से किया जाएगा।
