रेखा नायर के फार्म पर ईओडब्ल्यू की टीम का छापा

रेखा नायर के फार्म पर ईओडब्ल्यू की टीम का छापा

रायपुर। निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर के नरदहा स्थित फार्महाउस में मंगलवार को ईओडब्ल्यू-जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। यह तथ्य प्रकाश में आया है कि ग्राम पंचायत से प्रस्ताव तैयार करवाकर सरकारी जमीन पर नाले पर सरकारी खर्च से स्टापडेम बनवाया गया और फिर इसको कब्जे में ले लिया गया। न सिर्फ स्टापडेम बल्कि सार्वजनिक मंदिर को भी घेर लिया गया। जांच-पड़ताल के बाद एसडीएम ने अतिक्रमण का प्रकरण भी दर्ज कर लिया है।

ईओडब्ल्यू और जिला प्रशासन की टीम आज सुबह रायपुर शहर की सीमा से सटे गांव नरदहा पहुंची और वहां रेखा नायर के फार्महाउस में दबिश दी। करीब 20 एकड़ का यह फार्महाउस वैसे तो रेखा नायर के नाम पर है, लेकिन गांव वाले उसे किसी पुलिस अफसर का बताते हैं। जांच टीम वहां पहुंची, तो यह देखकर भौचक रह गई कि फार्महाउस के अंदर सरकारी स्टापडेम है। बताया गया कि करीब दो साल पहले नरदहा ग्राम पंचायत ने बकायदा प्रस्ताव पारित कर नाले पर स्टापडेम बनाने की मांग की थी। ताकि वहां वॉटर लेवल बढ़ सके और अन्य किसानों को पानी मिल सके। ग्राम पंचायत का प्रस्ताव मिलते ही सिंचाई विभाग सक्रिय हो गया और स्टापडेम का निर्माण करवाया। फिर नाला समेत डेम को फार्महाउस के अधीन ले लिया गया। इस फार्महाउस में केले की फसल लहरा रही है और स्टापडेम का उपयोग अकेले इस फार्महाउस को मिलता है। एसडीएम (आरंग) ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज किया है। रेखा नायर के कई और प्रापर्टी से जुड़े मामले खंगाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जांच आगे बढऩे पर निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की भी मुश्किलें और बढ़ सकती है।

00 स्टापडेम, मंदिर को भी घेरा

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.