खंभे-ट्रांसफार्मर के निकट होलिका दहन न करने विभाग का अनुरोध

खंभे-ट्रांसफार्मर के निकट होलिका दहन न करने विभाग का अनुरोध

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा होलिकोत्सव के पर्व को दृष्टिगत रखते हुये मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों से सहित आम नागरिकों को विशेष जागरूकता एवं सतर्कता बरतने की अपील की गई है। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की आकस्मिक विद्युत दुर्घटना को नियंत्रित करने समुचित अमले के साथ शिकायत केन्द्रों में सम्पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश भी दिये गये हैं।

विद्युत दुर्घटना से बचने हेतु विद्युत उपकेन्द्रों, खम्बों, लाईनों तथा ट्रांसफार्मरों के निकट होलिका दहन न करने की समझाईश दी गई है। उक्त जानकारी पॉवर होल्डिंग कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) विजय मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की जागरूकता एवं षालीनतापूर्वक रंगोत्सव पॉवर कंपनी सहित सभी के लिये हितकारी होगा।

श्री मिश्रा नेे बताया कि होलिकोत्सव पर अवकाश होने के बावजूद बिजली संबंधी शिकायतों के शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने वितरण कंपनी के कॉल सेंटर, फ्यूज आफ कॉल सेंटर सामान्य दिनों की भांति क्रियाशील रहेंगे। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए केन्द्रीकृत कॉल सेंटर का 1912 दिन-रात क्रियाशील रहता है।

इस नंबर पर उपभोक्तागण किसी भी समय 1912 पर हिन्दी, अंग्रेजी एवं छत्तीसगढ़ी में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विद्युत प्रणालियों से छेड़छाड़ अथवा अन्य किसी भी प्रकार की विद्युत दुर्घटना संबंधी जानकारी उपभोक्तागण तत्काल निकटस्थ विद्युत कार्यालय में देवें। जनसामान्य की सावधानी से किसी भी प्रकार की संभावित विद्युत दुर्घटनाओं से आसानी से बचा जा सकता है।

रंगोत्सव पर किसी भी प्रकार की बिजली की गड़बड़ी, दुर्घटना संबंधी शिकायत आदि के लिये उपभोक्तागण रायपुर शहर स्थित विभिन्न शिकायत केन्द्रों में सम्पर्क कर सकते हैं। प्रमुख शिकायत केन्द्रों के दूरभाष नंबर यथानुसार है- सिविल लाईंस 2574711, शंकर नगर सबस्टेशन 2574777, दलदलसिवनी सबस्टेशन 2574771, गंज तेलघानी नाका 2574797, नयापारा 2574797, बूढ़ापारा 2574774, शास्त्री चैक जोन कार्यालय 2574773, रावणभाठा जोन कार्यालय 2574738, डीडी नगर सबस्टेशन 2574415, लाखेनगर जोन 2574799, टिकरापारा जोन 2576214, टाटीबंध जोन 2574755, भनपुरी जोन 2574788, उरला सबस्टेशन के पास 2574867, में उपलब्ध दूरभाष नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.