न्यूज़ डेस्क। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शिक्षा, सुरक्षा, महिला, किसान, गरीबी, टेक्नोलॉजी, विकास समेत हर मुद्दे पर अपने विचार रखे।
पीएम मोदी ने इस दशक को अत्यंत महत्वूपर्ण बताते हुए कहा कि यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है, असंख्या भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है, तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो, यही सम है, सही समय है।