कानफोड़ू साइलेंसर की बिक्री पर लगी रोक
रायपुर। शहर में भारी भरकम दोपहिया में कानफोड़ू साइलेंसर लगाने वालों पर पुलिस ने दूसरे दिन भी कार्रवाई की। सोमवार को शहर की अलग-अलग जगहों में जांच-पड़ताल करते हुए दोपहिया चालकों को घेरा। इस दौरान जांच कर 93 बुलेट वाहन से धमाकेदार आवाज देने वाले साइलेंसर निकलवाए।
पहली कार्रवाई में जुर्माना कार्रवाई करके अगली बार व्यवस्था नहीं सुधारने पर सीधे लाइसेंस रद करने की चेतावनी दी। एसएसपी आरिफ एच. शेख के निर्देश पर ट्रैफिक विभाग ने शो रूम संचालकों की बैठक लेकर उन्हें भी सख्त लहजे में पटाखा फोड़ने वाले साइलेंसर के कारोबार पर लगाम कसने के लिए कहा।