निवेश के नाम पर 1.80 करोड़ की धोखाधड़ी
भिलाई। सुपेला थाना अंतर्गत रियल इंडिया एग्रो प्रोडयूसर कंपनी व अन्य कंपनी में निवेश के नाम पर कई लोगों से लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामला प्रकाश में आया है।कंपनी का ब्रांच सुपेला चौहान स्टेट में था जो विगत कई महिनों से कार्यालय बंद कर दिया गया है। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के सीएमडी सहित अन्य डायरेक्टरों के खिलाफ धारा 320,34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।