मौसम अपडेट : अगले कुछ घंटों में देश के इन 12 राज्यों में भारी बारिश की आशंका, Alert जारी

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले कुछ घंटों में यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा में भारी बारिश की आशंका है, तो वहीं शाम तक तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु , केरल, कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के कुछ जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग ने यहां अलर्ट जारी किया है।

तो वहीं पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में धूल भरी आंधी की संभावना दिख रही है और हल्की बारिश के आसार है। पछुआ हवाओं की वजह से दिल्ली में मानसून लेट हो गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में मानसून एक्सप्रेस जुलाई तक पहुंचेगी। लेकिन इस बीच इन राज्यों में प्री-मानसून बारिश जारी रहेगी। लेकिन इस दौरान इन राज्यों में तापमान में भी इजाफा भी होगा।

तो वहीं उत्तराखंड में तो बारिश ने आफत पैदा कर दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण इस वक्त वहीं हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी भी उफान पर है, मौसम विभाग ने आज भी यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि हिमाचल में भी आज बारिश होने की संभावना दिख रही है।

जबकि स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है तो वहीं केरल में तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि यूपी, एमपी और बिहार में बरसात तेज हो सकती है और कहीं-कहीं-बिजली चमक सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक हालांकि भारत में अभी कई हिस्सों में अभी मानसून नहीं आया है लेकिन 1 से 20 जून के बीच देश में 41 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि इस बार मानसून सीजन काफी अच्छा रहने वाला है और कृषि के लिए अच्छी खबर है। फिलहाल जिस तरह से आसार हैं उससे तो यही लगता है कि इस बार बारिश किसी को भी निराश नहीं करेगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.