ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन को तापमान से सुरक्षित रखें

ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन को तापमान से सुरक्षित रखें

मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रथम चरण में सी टाप एप, ईव्हीएम एवं वीवीपैट संचालन के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम चरण प्रशिक्षण का दौर जारी है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित शा.उ.मा. विद्यालय दाऊपारा में आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होने पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से कहा कि ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन को सूर्य की रोशनी और ताप से बचाना है। उन्होने वीवीपैट मशीन और बैलेट यूनिट का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन किया। पीठासीन अधिकारियों से कहा कि सी टाप एप के संबंध में डाउनलोड प्रक्रिया बारीकी से भलीभांति अध्ययन करें। क्योंकि सी टाप एप के माध्यम से मोबाइल में डाउनलोड कर मतदान दिवस को आने एवं जाने की उपस्थिति बताना होगा। उन्होने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि सी टाप एप के बारे में सूक्ष्म जानकारी दें। पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर भी मौजूद थे।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री संजय सोनी, श्री मोहन उपाध्याय के देखरेख में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री सुनील मिश्रा और आरके वैष्णव द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का संचालन तथा सी टाप एप मोबाइल में डाउनलोड करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी तरह शासकीय उ.मा. विद्यालय करही में आयोजित प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री जयमंगल ध्रुव, श्री पीसी दिव्य, श्री व्हीपी सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री विक्रम सिंह ठाकुर सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को सी टाप एप के संबंध में बारीकी से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स ने सी टाप एप के माध्यम से मोबाईल में डाउनलोड प्रक्रिया के संबंध में प्रायोगिक जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में सी टाप एप का प्रयोग किया जा रहा है। इसके माध्यम से पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारियों की उपस्थिति प्रदर्शित होगा। इस मौके पर डॉ. आईपी यादव, नायब तहसीलदार श्री उमाकांत जायसवाल, डॉ. शालिनी तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.