न्यूज़ डेस्क। अगर कोई कंपनी पनीर खाने के बदले वेतन का भुगतान करे तो सुनकर शायद यकीन नहीं होगा। मगर एक कंपनी ऐसी है, जो पनीर खाने के बदले कर्मचारी को दस हजार डॉलर का भुगतान करेगी। दरअसल कंपनी ने अपने यहां पनीर के अलग-अलग फ्लेवर चखने, उन पर निगरानी रखने के लिए एक नियुक्ति निकाली है। पनीर क्रिस्प बनाने वाली एक कंपनी व्हिप्स, एक चीज कॉन्टेंट ऑफिसर नियुक्त करना चाहती है। वेतन के अलावा सफल उम्मीदवार को नए सीक्रेट फ्लेवर का परीक्षण करने के लिए स्नैक्स की एक साल की आपूर्ति भी मिलेगी।
कंपनी का कहना है कि अब तक आपने पूरा साल टिकटॉक और स्टोरीज में बिता दिया। अब कुछ बेहतर करने की तैयारी करें। इसके लिए हमारी मार्केटिंग टीम के साथ जुड़ें और अपने खास चीजी सॉस क्रिएटिव को भी जोड़ें। इसके बदले आपको क्या मिलेगा तो बता दें कि कंपनी आपको असीमित चीज के लिए दस हजार डॉलर (7,29,755 रुपये) का भुगतान करेगी।
कंपनी का कहना है कि हम चाहते हैं कि कंपनी चाहती है कि उम्मीदवार इंटरनेट पर चीज से सबसे दिलचस्प, रचनात्मक, मजेदार और नए सामाजिक कंटेंट आधारित सामग्री बनाएं। कंपनी का कहना है कि आवेदकों को कंपनी की टीम के साथ सहयोग करने की जरूरत होगी, जिससे प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया के माध्यम से कंटेंट-क्रिएटिंग कौशल का निर्माण करने में मदद मिलेगी। उम्मीदवार को प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए और उसके नेशनल एक्सपोजर के लिए ब्रांड के साथ मिलकर काम करना होगा। इसके लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कई प्लेटफॉर्म पर पेड विज्ञापन भी प्रदर्शित करने होंगे।
इस पद पर आवेदन करने के लिए फर्म के पास एक अनोखी प्रक्रिया है, जिसमें इच्छुक उम्मीदवारों को उनके सबसे पसंदीदा चुटकुले भेजने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही कंपनी द्वारा पूछे जा रहे कुछ मजेदार सवालों का रोचक जवाब देगा होगा और उन्हें इस बात पर चर्चा करनी होगी कि अच्छा पनीर क्या होता है। इस पद के लिए लोग 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सफल उम्मीदवार की घोषणा 27 जुलाई को की जाएगी।