पूर्व अधिकारियों का भाजपा से मोहभंग,छोटी पार्टी

पूर्व अधिकारियों का भाजपा से मोहभंग,छोटी पार्टी

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पूर्व डीजी राजीव श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस आरसी सिन्हा समेत 16 लोगों ने भाजपा का दामन छोड़ दिया है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को पत्र लिखकर अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इन अधिकारियों ने भाजपा का दामन थामा था।

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले रिटायर्ड डीजी राजीव श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस आर सी सिन्हा, एन के एस ठाकुर, विमल चंद गुप्ता, एनटीपीसी के पूर्व महाप्रबंधक एच के धागमवार, पूर्व वन अधिकारी आर के तिवारी, बंशीलाल कुर्रे, आर के शर्मा, भोजेंद्र उके, प्रदीप मिश्रा, शमशेर खान, अजीत चौबे, डा.हेमू यदू, घनश्याम शर्मा, डा.नीता शर्मा और सुभाष वर्मा के नाम शामिल हैं। इस्तीफा देने वाले डीजी राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कुल 16 लोगों ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल मैं कोई कारण नहीं बता सकता,आगे राजनीति में बने रहेंगे या नहीं अभी कुछ नहीं कह सकते.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.