मनोरंजन डेस्क। कई बार दूसरों के लिए बुरा करने के चक्कर में इंसान खुद का बुरा कर देता है. दूसरों को नुकसान पहुंचाने के चक्कर में व्यक्ति अपना खुद का नुकसान कर बैठता है। इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र स्थित पुणे के पिंपरी- चिंचवड़ का है। यहां, आवार कुत्ते को लात मारने के चक्कर में व्यक्ति चलते ऑटो से गिर पड़ा। दरअसल, सड़क पर कुत्ता खड़ा था। उसी समय सड़क पर एक ऑटो आ रहा था। ऑटो में बैठे ड्राइवर ने कुत्ते को मारने के लिए जैसे ही पैर बाहर निकाला उसका बैलेंस बिगड़ा और वह बुरी तरह से सड़क पर गिर गया। व्यक्ति की स्पीड इतनी तेज थी कि ऑटो डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया।
https://twitter.com/Dharmeshnk_/status/1394894110176079872?s=20
इस भयानक हादसे को देखकर वहां मौजूद लोग व्यक्ति के पास आए और उसे उठने में मदद करने लगे। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर को गंभीर चोट आई। इस वीडियो पर यूजर्स सतरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा- ‘तुरंत ही कार्यवाही हो गई ,भगवान की अदालत में ,कोई वकील नहीं ,तारीख नहीं’
