ईट भट्ठे में बंधक बनाए गए 17 मजदूर रिहा
खरसिया। पुलिस ने एक टीम बनाकर झारखंड के जमशेदपुर जिला अंतर्गत बाराबाकी मुन्ना ईट भट्ठा में बंधक बनाए गए 17 मजदूरों को रिहा कराया है. ये मजदूर खरसिया तहसील के गाडाबोरदी एवं जांजगीर जिले के कई जगहों से थे. पुलिस के पास शिकायत आई थी कि मजदूरों को करीब साढे 3 महीने से बिना मजदूरी भुगतान किए बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है.
मामले की शिकायत के बाद खरसिया विधायक एवं रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल के निर्देश पर रायगढ़ कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान के द्वारा एक टीम बनाकर उक्त मजदूरों को बंधक मुक्त कराने झारखंड भेजा गया था. खरसिया थाना में पदस्थ उप निरीक्षक नंद कुमार मिश्रा के साथ चार अन्य आरक्षकों की टीम रवाना की गई थी, जिनके द्वारा झारखंड प्रदेश के जमशेदपुर जिले में बाराबाकी मुन्ना ईट भट्ठा में बिना मजदूरी के काम करने वाले एवं बंधक मजदूरी करने वाले मजदूरों सहित उनके परिवार के कुल 17 लोगों को खरसिया पुलिस के द्वारा वापस छत्तीसगढ़ लाया गया. जहां खरसिया सिविल अस्पताल में डॉक्टरी चिकित्सा पश्चात उन मजदूरों को उनके घरों तक छोड़ा गया.