त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2019: अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2019 के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अन ुसार जिले के जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत मुड़पार के लिए अपर कलेक्टर जांजगीर-चांपा को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पामगढ़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार पामगढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।