मुर्गियों से भरा ट्रक पलटने से लगा सड़क पर जाम
जगदलपुर। ग्राम पंडरीपानी से मुर्गियों को लोड कर जगदलपुर की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक व परिचालक को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे पंडरीपानी से बॉयलर मुर्गियों को लोड कर ट्रक क्रमांक सीजी 17 केएन 7798 जगदलपुर की तरफ जा रहा था। अशोका लीलैंड शोरूम के पास अचानक टायर फट जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक बी.मुरली कृष्णा (45) व परिचालक रविन्द्र (17) को मामूली चोटें आईं, जबकि ट्रक का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कांच टूटकर सड़क पर बिखर गया जिससे सड़क जाम हो गया। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस के साथ डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी वाहन की मदद से ट्रक को वहां से हटाया।