निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम घोषित
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम मुड़पार (चु) के सरपंच पद का निर्वाचन हेतु 01 जनवरी 2019 की प्रति निर्देश से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार 9 मार्च को निर्वाचन आयोग की 01.01.2019 की स्थिति मे तैयार अद्यतन निर्वाचक नामावली एक सेट (अनुपूरक सूची सहित) जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करेंगे एवं प्रारूप निर्वाचक नामावली का मुद्रण कराएंगे। 11 मार्च को निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के संबंध में संबंधित व्यक्तियों को पूर्व में सूचना भेजन,े प्रचार-प्रसार करने, तथा प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं सामाग्री वितरण, 12 मार्च को निर्वाचक नामावलियों के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन तथा दावे आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत तथा अंतिम तिथि 18 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे। 20 मार्च को प्राप्त दावा-आपत्तियों के निपटारे, 25 मार्च को दावे-आपत्तियों के निपटारे आदेश की अपील निराकरण, 26 मार्च को दावे तथा आपत्तियों के निराकरण पश्चात परिवर्धन, संशोधन, विलोपन, पाण्डू लिपि एवं फार्म, डाटा एन्ट्री हेतु उपलब्ध कराने, 27 मार्च को चेक लिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करना तथा हस्ताक्षर के उपरांत चेक लिस्ट मेंं संशोधन, 28 मार्च को निर्वाचक नामावली अनुपूरक सूची सहित मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदाय करने तथा 29 मार्च को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन की कार्यवाही की जाएगी।