मरावी होंगे सुकमा के नए एसपी
रायपुर। राज्य शासन ने देर शाम आदेश जारी कर सघन नक्सल प्रभावित सुकमा में राज्य पुलिस सेवा के डी एस मराबी को एस पी बनाया है, जबकि वहाँ एसपी रहे आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को पीएचक्यू का एस पी बनाया है। वहीं डीएसपी सपन चौधरी और टीआई हरविंदर सिंह को परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।