सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत
धमतरी। धमतरी में बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी। तीन बाइक सवार दोस्त अपने घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान ट्रक ने तीनों दोस्तों को बुरी तरह से कुचल दिया, इस हादसे में तीनों की मौत हो गयी। हालांकि मौके पर सिर्फ एक ने ही दम तोड़ा था, जबकि दो गंभीर रुप से जख्मी थे। अस्पताल ले जाने के दौरान एक युवक ने रास्ते में और एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद फरार ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसा धमतरी के कुरुद ब्लाक स्थित गोस्वामी ढ़ाबे की है। तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल युवक को कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक तीनों काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही ये हादसा हो गया। सभी मृतक कुरुद इलाके के भलुझुला गांव के रहने वाले है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। मृतक युवकों में सतीश बाइक चला रहा था, जबकि हेमलाल और यमन पीछे बैठे हुए थे, लेकिन गांव के कुछ ही दूरी पर ये हादसा हो गया, जिसमें तीनों की मौत हो गयी।