चिटफंड कम्पनियां रमन राज में फली फूली निवेशकों का पैसा ले उड़ी -कांग्रेस

चिटफंड कम्पनियां रमन राज में फली फूली निवेशकों का पैसा ले उड़ी -कांग्रेस

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा दिये गए बयान चिटफंड निवेशकों की रकम वापसी का गलत श्रेय ले रही भूपेश सरकार का कांग्रेस ने कड़ा प्रतिवाद किया है प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अपने राज में फर्जी चिट फंड कम्पनियों को प्रश्रय देने वाले रमन सिंह को जब निवेशकों का पैसा वापस होने की प्रक्रिया शुरू हो रही है तब भी पीड़ा हो रही है।

मुख्यमंत्री रहते हुए रमन सिंह ,उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी उनकी पत्नी वीणा सिंह खुद चिट फंड कम्पनियों के दफ्तरों का उद्घटान करते थे। सरकारी रोजगार मेलों में स्टाल लगा कर चिटफंड कम्पनियां प्रदेश के भोले-भाले युवाओं को एजेंट की नौकरियों पर रखते थे। जिस कम्पनी का उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री और मंत्री करते थे युवा उस पर स्वाभाविक तौर पर भरोसा करके नौकरियां कर रहे थे। चिट फंड कम्पनी के एजेंट के रूप में इन लोगो ने अपने परिचितों मित्रों रिस्तेदारों का पैसा लगवाया। जब कम्पनिया भाग गई तब इन कम्पनियों का उद्घाटन करने वाले लोगो ने इन्ही गरीब एजेंटो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दिया कम्पनियो के मालिकों को व्यवसाय समेट कर भागने दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष में रहते एजेंटो और निवेशकों की लड़ाई लड़ी और आश्वासन दिया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही एजेंटों के मुकदमे वापस होंगे तथा चिटफंड कम्पनियों की सम्पत्तियां जप्त कर निवेशकों के पैसे वापस किये जायेंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.