माघी पुन्नी मेला पहुंचे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, की प्रदेश के खुशहाली की कामना
राजिम। पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल आज सपत्निक राजिम माघी पुन्नी मेला पहुंचे। जहां उन्होंने राजीव लोचन मंदिर एवं कुलेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए हर-हर महादेव के जयघोष लगाए। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, नगरपालिका अध्यक्ष विजय गोयल, उपाध्यक्ष दयालू गाड़ा, सिद्धार्थ बंगानी, बॉबी चावला, साधना सौरज सहित अनेक लोग उपस्थित थे।